वज़न घटाओ

wazanghatao@gmail.com

उठो , चलो , बदलो –अब वक्त है फिट बनने का

वजन घटाने के लिए बेस्ट एक्सरसाइज और योगासन

जानिए वजन घटाने के लिए सबसे असरदार एक्सरसाइज और योगासन – बिना जिम जाए पेट की चर्बी कैसे कम करें, पूरी जानकारी हिंदी में।

 भाग 1: वजन घटाने के लिए 7 असरदार एक्सरसाइज (At Home)

🟢 1. जंपिंग जैक्स (Jumping Jacks)

  • फैट बर्न के लिए बढ़िया कार्डियो एक्सरसाइज

  • रोजाना 2–3 सेट × 30 रेप्स करें

🟢 2. स्क्वैट्स (Squats)

  • जांघों, पेट और कमर की चर्बी कम करने में मददगार

  • 3 सेट × 15 रेप्स

🟢 3. प्लैंक (Plank)

  • कोर स्ट्रेंथ बढ़ाता है और पेट की चर्बी को तेजी से घटाता है

  • 30–60 सेकंड होल्ड करें

🟢 4. हाई नीज़ (High Knees)

  • हार्ट रेट बढ़ाता है, तेजी से फैट बर्न करता है

  • 3 सेट × 1 मिनट

🟢 5. माउंटेन क्लाइंबर (Mountain Climbers)

  • पेट और कमर की चर्बी को टारगेट करता है

  • 3 सेट × 20 रेप्स

🟢 6. पुश-अप्स (Push-Ups)

  • अपर बॉडी फैट और स्टैमिना के लिए बेस्ट

  • Beginners के लिए modified push-ups भी कर सकते हैं

🟢 7. रस्सी कूदना (Skipping Rope)

  • कम समय में ज्यादा कैलोरी बर्न करता है

  • रोज 5–10 मिनट से शुरुआत करें


🧘‍♂️ भाग 2: वजन घटाने के लिए टॉप 5 योगासन (Fat Loss Yogasanas)

🟢 1. भुजंगासन (Cobra Pose)

  • पेट की चर्बी कम करता है

  • 3 बार × 30 सेकंड होल्ड करें

🟢 2. नौकासन (Boat Pose)

  • पेट और कमर को टोन करता है

  • 3 बार × 20 सेकंड होल्ड करें

🟢 3. कपालभाति प्राणायाम

  • पेट की चर्बी तेजी से घटती है

  • 5–10 मिनट करें

🟢 4. त्रिकोणासन (Trikonasana)

  • साइड फैट और जांघों की चर्बी कम करता है

🟢 5. सूर्य नमस्कार (Surya Namaskar)

  • पूरे शरीर का वर्कआउट

  • रोजाना 5–10 राउंड करें


✅ सुझाव:

  • हर दिन 30–45 मिनट समय निकालें

  • सुबह का समय सबसे अच्छा होता है योग और एक्सरसाइज के लिए

  • हमेशा स्ट्रेचिंग से शुरुआत करें और एंड में कूल डाउन करें 

 
 

क्या आप Beginner हैं और Free Workout Routine चाहते हैं? हमें Contact करें और पाएँ 7 दिन का Beginners Workout Chart – बिल्कुल Free!

email us on : wazanghatao@gmail,.com

    ct Us”

    Scroll to Top